लोकजीवन न्यूज (शाहपुरा) कस्बे में बार-बार चेतावनी आग्रह के बावजूद भी जनता में मास्क के प्रति जागरूकता नहीं होने के कारण नगर पालिका शाहपुरा द्वारा बैंक मेडिकल स्टोर मिष्ठान भंडार किराना स्टोर आदि जगहों पर बिना मास्क के मिलने पर चालान बनाए गए 5 हजार लगभग इक_े हुए चालान टीम में अधिशासी अधिकारी कुलदीप जैन पवन कुमार बसेर शौकत खान अनिल दत्त पॉन्ड्रिक जमादार पुष्पेंद्र व उनकी टीम मौजूद थी।
https://www.youtube.com/watch?v=TKK9VueNSlg
कृपया वीडियो न्यूज़ लगाएं।
संवेदनशील, ऊर्जावान जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा के नेतृत्व में कोविड-19 से निपटने की पूरी तैयारीयां
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के संवेदनशील, ऊर्जावान जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा के नेतृत्व में कोविड-19 से निपटने की पूरी तैयारीयां चल रही है। स्वयं जिला कलेक्टर हर स्तर पर सतत मोनिटरिंग भी कर रहे हैं, और कोरोना को कैसे हराया जाए इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के साथ ही भविष्य के लिए भी दूरगामी सोच रखकर आवश्यक प्रबंधन के प्रति भी मुस्तेदी से कार्य करवरहे है।
कोविड-19 हॉस्पिटल एवं केयर सेंटर हेतु कलेक्टर ने आज भी डाइट का निरीक्षण किया।
जयपुर सहित महानगरों में अपनी सेवाएं दे चुके पूर्व निदेशक स्वायत्त शासन श्री ताराचंद मीणा की दूर दृष्टि एवं अनुभव का लाभ चित्तौड़गढ़ जिले की जनता को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष से कई गुना अधिक एक साथ आने वाले पॉजिटिव पेशेंट के बावजूद विगत वर्ष की भांति घबराहट और हड़बड़ाहट नहीं है, इस बार जिला प्रशासन पूरी सोच और विवेक से कार्य कर रहा है।
कलेक्टर श्री मीणा व उनकी प्रशासनिक एवं चिकित्सा तथा पुलिस की टीम महामारी से निपटने हेतु दिन रात जुटी हुई है।
संकट के समय मध्य रात्रि तक भी फोन अटेंड करते हैं जिला कलेक्टर श्री ताराचंद जी मीणा ।
Aaa
"उपनगर पुर क्षेत्र में पैंथर की दहशत, आए दिन पैंथर गाय के बछड़ो को बना रहे निशाना" भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में आए दिन हो रहे पैंथर के हमलों से खेतों में जाने वाले किसानों में डर का माहौल पैदा कर दिया है हाल ही में लगातार दो महीनों से आए दिन उपनगर पुर के खेतों में गाय के बछडो और मवेशियों पर पैंथर हमले कर रहे है जिससे किसान भयभीत हैं जिंदल सॉ लिमिटेड के समीप रूपा माली के खेत पर गाय के बछड़े को पैंथर ने देर रात हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई सुबह जब खेत मालिक पहुंचा देखा तो सूचना आसपास के लोगों को दी लोग इकट्ठे होकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी पहले भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वहां पर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजर लगवाए परंतु उनकी पीजरों में नहीं आने से वापस हटवा लिए गए मौका पाकर आज पैंथर ने वापस गाय हमला किया ओर मौके पर मौत हो गई और ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ने के ठोस उपाय किए जाए क्योंकि यहां पर हजारों किसान अपने खेतों पर आते हैं और वहां पर उनके मवेशी रहते हैं जो कभी भी पैंथर का शिकार हो सकते हैं इसकी दहशत से लोग खेत की तरफ जाने से भी कतरा रहे हैं हाल ही में थोड़े दिनों पहले भी पुर गांव के दर्शनीय स्थल पातोला महादेव में भी दिखाई दिया था और कुछ दिनों पहले कालू माली के खेत पर भी दो बच्चों को मौत के घाट उतार चुका है जिससे आसपास के क्षेत्र के किसानो में रोष व्याप्त है इस घटना को देखने के लिए आसपास के काफी लोग मौजूद थे
पांसल लक्ष्मीनगर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
विभागीय लापरवाही के चलते पांसल गांव (लक्ष्मी नगर कॉलोनी)की आबादी भूमी यू आई टी के नाम हुई दर्ज
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा मंगलवार को पांसल गांव के लोगो ने विभागीय लापरवाही के चलते पांसल गांव स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी की आबादी भूमि नगर विकास न्यास के नाम दर्ज होने पर पांसल व लक्ष्मी नगर कॉलोनी वासियों ने आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पांसल स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी की आराजी संख्या 2894,2888, 28889 व 2899 की जमीन को ग्राम पंचायत पांसल द्वारा 1991 में आबादी शुदा भूखण्ड काटे गए जिन्हें
नीलामी के जरिये खरीदे गए जिस पर विगत 30 वर्षों से अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं लेकिन अब विभागीय लापरवाही के चलते पांसल पंचायत के बजाय नगर विकास न्यास के नाम दर्ज हो गई है,
इस विभागीय लापरवाही के चलते न्यास के अधिकारियों द्वारा कॉलोनी वासियों को बेदखल किये जाने की धमकी दी जा रही है, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर न्यास को पाबन्द कर कॉलोनी वासियो को बेदखल नही किये जाने की मांग की है