It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार रणथम्भौर में तीन दिन की छुट्टियां बिताकर आज वापस रवाना हो गये. अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि के दीदार किये. वहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह को भी राजस्थान में सेलिब्रेट किया. उसके बाद अक्षय कुमार आज सपरिवार यहां से रवाना हो गये. अक्षय कुमार यहां गत रविवार को आये थे. अक्षय कुमार ने अपने रणथम्भौर विजिट के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में शेयर किये हैं. वे इस विजिट से काफी खुश दिखायी दिये.
अक्षय कुमार रविवार को रणथम्भौर आने के बाद आसपास के इलाके में घूमे. इस दौरान उन्होंने एक खेत में बंधी गायों को बेटी नितारा के हाथ से रोटी खिलाई. अक्षय कुमार ने इसका वीडियो भी बनवाया और बाद में उसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर भी किया था. इसके साथ ही अक्षय ने लिखा था कि ‘मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना और पेड़ों की ठंडी हवाएं एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को ये सब महसूस करवाने में. अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पर सुहागा’.
वसुंधरा समर्थकों का चुनाव में मोदी को चेहरा मानने से इंकार, नहीं . . .
2022-05-21 11:21:34
'निजी स्वार्थ से ऊपर है संगठन', वसुंधरा समेत पूरे देश के नेताओं क . . .
2022-05-20 11:47:02
भाई या बेटा गलत करे तो नेता जिम्मेदार नहीं- गहलोत . . .
2022-05-20 11:18:07
डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 100 C . . .
2022-05-16 14:04:23
मंत्री महेश जोशी का बेटा नहीं मिला, दिल्ली पुलिस ने घर पर चिपकाया . . .
2022-05-16 11:09:26
सकारात्मक व प्रामाणिक पत्रकारिता से ही व्यक्ति और देश का विकास सम . . .
2022-05-16 11:01:32